नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक सोमवार रात डाउन होने के कारण यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सोमवार शाम को विभिन्न रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई.फेसबुक वेबसाइट के मैसेज में लिखा गया था, 'माफ कीजिए, कुछ गलत हो गया है. हम इस पर काम कर रहे है और जितनी जल्द संभव हो सकेगा, इसे दुरुस्त कर देंगे।'
चूंकि ये सभी एक ही कंपनी के अंदर आते हैं, इसलिए सभी का बयान भी बस ये है कि काम चल रहा है इसे जल्द ठीक किया जाएगा. इससे कम से कम ये अंदाजा लोगों को लग रहा है कि अगर आप एक ही कंपनी की कई सर्विस यूज करेंगे तो आपके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं बचेगा. जो लोग अपने कम्यूनिकेशन को लेकर फेसबुक की ही सभी सर्विस पर निर्भर हैं उन्हें अभी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा होगा.
दुनिया भर में लगभग घंटे भर से फेसबुक की सभी सर्विसेज डाउन हैं. मुमकिन है ये DdOS अटैक की वजह से हुआ है. क्योंकि कई फेसबुक के डोमेन में समस्या आ रही है. DoS को डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस भी कहा जाता है.
साधारण शब्दों में कहें तो DDoS अटैक के तहत किसी वेबसाइट को टार्गेट करके उसे लगातार ओपन किया जाता है. ऐसे में उस वेबसाइट की कैपेसिटी से भी ज्यादा रिक्वेस्ट भेजे जाते हैं. उदाहरण के तौर पर किसी वेबसाइट में रिक्वेस्ट प्रोसेस करने की लिमिट 1 लाख है, लेकिन इस अटैक के जरिए हैकर्स उससे कहीं ज्यादा रिक्वेस्ट सेंड करके टारगेट करते हैं.
DDoS अटैक होने के बाद आम तौर पर वेबसाइट्स जल्दी ठीक हो जाती हैं. लेकिन यहां 1.5 घंटे से ज्यादा हो चुका है और अब तक फेसबुक की कोई भी सर्विस ठीक से काम नहीं कर रही है. एक घंटे से कंपनी की तरफ से भी कोई अपडेट नहीं आया है.

1 टिप्पणियाँ
Achhhhaaaa
जवाब देंहटाएं