Entertainment News: अरविन्द स्वामी के साथ रोमांस करती दिखीं कंगना



मुंबई: कंगना रनोट की फिल्म थलाईवी का नया गाना 'तेरी आँखों में' रिलीज हो गया है। इस गाने में जयललिता और एमजीआर की रोमांटिक कैमिस्ट्री को दिखाने की कोशिश की गई है। गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है और जीवी प्रकाश ने इसे कंपोज किया है। अरमान मलिक और प्राजक्ता शुक्रे ने इसे आवाज दी है। ‘थलाइवी’ 10 सितंबर, थिएटर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है। डायरेक्शन ए. एल. विजय ने किया है। गाने में 60 और 70 के दशक में दक्षिण भारतीय सिनेमा के गोल्डन एरा की झलक दिखाई गई है।

राधे श्याम का जन्माष्टमी स्पेशल पोस्टर रिलीज

प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम का 'जन्माष्टमी स्पेशल' पोस्टर रिलीज किया गया। इस पोस्टर को खुद एक्टर प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्टर में पूजा रॉयल ब्लू गाउन पहने दिख रही हैं। उनके पास मोर पंखों को सेट किया गया है ताकि वे किसी मोरनी की तरह लगें। वहीं प्रभास पियानो के पास खड़े हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है कि राधे श्याम के खूबसूरत पोस्टर के साथ जन्माष्टमी को सेलिब्रेट करें। ‘राधे श्याम’ फिल्म 1970 की एक पीरियड ड्रामा रोमांटिक फिल्म है। पोस्टर के मुताबिक फिल्म जनवरी की थिएटर्स में रिलीज होगी।

पहली बार ऑनस्क्रीन दिखेगी मां-बेटी की जोड़ी

कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर से फैंस को हंसाने के लिए आ गया है। अब इस शो में नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ शिरकत करने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद रिद्धिमा ने सोशल मीडिया के जरिए दी। कपिल के शो से कुछ फोटो शेयर करते हुए रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा, 'अपनी आत्मा को खुश करने के लिए थोड़ा वक्त निकालना चाहिए। कल मेरी जिंदगी की सबसे अमेजिंग (हंसी से फुल) शाम थी कपिल शर्मा शो में मां के नीतू कपूर के साथ'। नीतू ने भी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कपिल के साथ हमेशा ही बहुत मजा आता है और इस बार मेरी बेटी रिद्धिमा ने इसे और भी ज्यादा मजेदार बना दिया।

Bigg Boss OTT में निया शर्मा की वाइल्ड कार्ड एंट्री

एक्ट्रेस निया शर्मा अब बिग बॉस ओटीटी में एंट्री ले रही हैं। निया वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शो में शामिल होंगी। निया की एंट्री शो में बुधवार को दिखायी जाएगी। इसकी पुष्टि खुद निया ने कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। निया ने इसके साथ लिखा- चलो कुछ तूफ़ानी करते हैं... एक सितम्बर को बिग बॉस ओटीटी। बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त को वूट सिलेक्ट पर शुरू हुआ था। 6 हफ़्तों बाद इसे कलर्स चैनल पर बिग बॉस-15 के रूप में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं, जबकि बिग बॉस-15 को सलमान ख़ान होस्ट करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ