धर्मशाला स्टेडियम
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में प्रशंसकों को एक बार फिर क्रिकेट मुकाबला देखने को मिलेगा। प्राकृतिक खूबसूरती से भरे इस स्टेडियम में अगले साल 15 मार्च को भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मुकाबला होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) शीर्ष परिषद की हुई बैठक में प्रस्तावित घरेलू अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में एक मैच धर्मशाला में भी रखा गया है। कोविड 19 महामारी के कारण कोई भी मैच पिछले साल यहां पर नहीं हो सका। अब हिमाचल को एक मैच मिलने से क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं।
कारोबारियों के लिए भी यह राहत भरी खबर है क्योंकि जब-जब धर्मशाला में मैच हुआ तो पर्यटन उद्योग को गति मिली है। यहां न केवल होटल, रेस्तरां, बल्कि ढाबे, दुकानें व टैक्सी व्यवसाय को भी गति मिली है। धर्मशाला स्टेडियम में 27 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इस मैदान में रणजी ट्रॉफी और आईपीएल के भी मैच खेले गए हैं। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय वनडे व टी-20 मैच भी खेले गए हैं।
धर्मशाला स्टेडियम में 27 जनवरी 2013 को भारत और इंग्लैंड टीम के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच खेला गया था। उसके बाद 20 अक्तूबर 2015 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला हुआ। वहीं 18 मार्च 2016 को न्यूजीलैंड- ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 विश्व कप मैच खेला गए था।
इकाना स्टेडियम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 28 वर्ष बाद टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ को 28 वर्ष बाद टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है। न्यूजीलैंड की टीम नवंबर में टी-20 विश्व कप के बाद भारत के दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी। इनमें से पहले टेस्ट मैच की मेजबानी लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को मिली है। दो टेस्ट मैच की सिरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा जबकि दूसरे मैच की मेजबानी बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम को मिली है।
गौरतलब है कि इकाना स्टेडियम में 2016 से प्रथम श्रेणी के मैच खेले जा रहे थे। 2018 में यहां पर भारत व वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मैच खेला गया था। इसके बाद 2020 में भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिनी सिरीज के मैच की मेजबानी इकाना स्टेडियम को मिली थी पर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस सिरीज को रद कर दिया गया था। लखनऊ में इससे पहले जनवरी 1994 में केडी सिंह 'बाबू' स्टेडियम में भारत व श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेला गया था।
बीसीसीआइ लखनऊ के इकाना स्टेडियम को बड़े क्रिकेट सेंटर के रूप में देख रहा है। अगले वर्ष आइपीएल में दो नई टीमों को जोड़ा जाएगा। ऐसे में लखनऊ एक प्रमुख क्रिकेट केन्द्र के रूप में विकसित होगा। इकाना स्टेडियम में एक साथ 50-60 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं। गोमती नदी के तट पर बने इस स्टेडियम में नौ पिच हैं।

0 टिप्पणियाँ