मेरी मोहब्बत कोई फरेब या झूठ नहीं है..मैं कल भी तुमसे सच्ची मोहब्बत करता था, आज भी बेशुमार मोहब्बत करता हूं और इस बेपनाह इश्क का वास्ता मेरा आने वाला हर पल इस मोहब्बत पर कर्बान है..जानती हो इतनी शिद्दत से तुम्हें चाहने की वजह क्या हैं..तो वो वजह हो तुम .. तुम मानो या ना मानो कैसे प्यार को जिया जाता है ये मैंने तुमसे से ही सीखा है..प्यार की बातें तो शायद कोई भी कर ले..लेकिन प्यार करना और उस प्यार को जीना हर किसी के बस का रोग नहीं होता..मैं खुशनसीब हूं जो मुझे ये हुनर आता है..कि कैसे मोहब्बत को जिया जाता है..मैं तुमसे कोई वादा नहीं करता साथ जीने का साथ मरने का..हां लेकिन जब तक मेरे जिस्म में रूह है..जब तक इस दिल में धड़कन है..मेरे हर धड़कन, मेरी हर सांस पर तुम्हारा हक है..मेरी ये सांसे तुमसे हैं..तुम्हारे लिए है..
मुझे नहीं पता प्यार दिखता कैसा है..लेकिन जब आंखें बंदकर प्यार का रूप देखने की कोशिश करता हूं तो उसका अक्स हूबहू तुम्हारे जैसा होता है..मेरे प्यार की आकृति तुम जैसी है..अगर मुझे कोई कागज पर प्यार की परछाई उकेरने को बोले तो कोई शक नहीं मैं तुम्हारी तस्वीर बना दूं..तुम्हें देखकर एहसास होता है हर दुख और गम से परे मैं बेहद खुश, हवाओं में हूं..मुझ सा खुशनसीब कोई नहीं इस दुनिया में.. मेरे दिल में सुकून और राहत सी लगती है तेरे प्यार में..सब कुछ कितना प्यारा..कितना अच्छा लगता है तेरे साथ..सब कुछ बिल्कुल जन्नत के जैसा..और अब तो यकीं होने लगा है कि मेरे लिए अगर कहीं जन्नत है तो वो तुम्हारे साथ है..
Rahi
0 टिप्पणियाँ